Tuesday, February 8, 2011

अजनबी शहर के अजनबी रास्ते ---राही मासूम रज़ा

अजनबी शहर के अजनबी रास्ते , मेरी तन्हाई पर मुस्कुराते रहे
में बुहत देर तक यूँही चलता रह, तुम बहुत देर तक याद आते रहे।.

ज़हर मिलता रह ज़हर पीते रहे , रोज़ मरते रहे रोज़ जीते रहे,

ज़िंदगी भी हमे आजमाती रही , और हम भी उसे आजमाते रहे।

ज़ख्म जब भी कोई जहन
-ओ-दिल पे लगा , ज़िंदगी की तरफ एक दरीचा खुला,
हम भी गोया किसी साज़ के तार हैं , चोट खाते रहे गुन-गुनाते रहे।

कल कुछ ऐसा हुआ में बहोत तक गया, इस लिए सुने के भी अनसुनी कर गया,

कितनी यादों के भटके हुआ कारवाँ , दिल के ज़ख्मों के दर खट-खटाते रहे। 

 
सख्त हालात के तेज़ तूफानों, गिर गया था हमारा जुनूने वफ़ा
हम चिराग़े-तमन्ना़ जलाते रहे, वो चिराग़े-तमन्ना बुझाते रहे ।। 


                                                                          शायर-- राही मासूम रज़ा ...

साथ में एक प्यारा सा गीत जो मुझे बहुत पसंद है आप भी सुनिए....

41 comments:

  1. ज़हर मिलता रह ज़हर पीते रहे , रोज़ मरते रहे रोज़ जीते रहे,
    ज़िंदगी भी हमे आजमाती रही , और हम भी उसे आजमाते रहे।
    ..bahut sundar sher.. prastuti ke liye aapka aabhar.. aapko basant panchmi kee haardik shubhkamnayen.

    ReplyDelete
  2. रही मासूम रज़ा के शेर पढवाने के लिए धन्यवाद| गाना भी बहुत प्यारा है|

    बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ|

    ReplyDelete
  3. ज़हर मिलता रह ज़हर पीते रहे , रोज़ मरते रहे रोज़ जीते रहे,
    ज़िंदगी भी हमे आजमाती रही , और हम भी उसे आजमाते रहे।

    शेखर सुमन जी
    बहुत अच्छा प्रयास है आपका ...शुभकामनायें

    ReplyDelete
  4. गीत भी बहुत सुन्दर है और रही साहब के शेर भी ..बहुत शुक्रिया.

    ReplyDelete
  5. शेखर सुमन जी
    बहुत अच्छा प्रयास है आपका ...शुभकामनायें

    ReplyDelete
  6. one of my all time favourites buddy....thanks, padhane ke liye :)

    ReplyDelete
  7. ज़िंदगी भी हमे आजमाती रही , और हम भी उसे आजमाते रहे |
    BILKUL SAHI KAHA HAI

    ReplyDelete
  8. राही मासूम रज़ा की यह ग़ज़ल मुझे बहुत पसंद है
    यहाँ एक बार फिर से पढ़कर बहुत अछा लगा

    लेकिन शेखर जी आखिरी शेर क्यूँ छोड़ दिया
    वो तो ख़ास तौर पे सबसे ज्यादा पसंद है

    फोटू भी बड़ा बढ़िया लगाया है भाई

    आभार

    ReplyDelete
  9. वाह! शेखर जी,कितनी पुरानी यादों को तज़ा करा दिया आप ने ये कलाम पेश करके!मुबारक!

    ReplyDelete
  10. आदरणीय प्रकाश जी,
    मुझे तो सब जगह यही ४ शेर ही मिले मैंने बहुत जगह चेक किया है..
    अगर आप वो आखिरी शेर बता सकें तो आभारी रहूँगा....

    ReplyDelete
  11. शेखर जी इस ग़ज़ल का आखिरी शेर शायद यह है :
    'सख्त हालात के तेज़ तूफानों में, गिर गया था हमारा जुनूने वफ़ा
    हम चिराग़े-तमन्ना़ जलाते रहे, वो चिराग़े-तमन्ना बुझाते रहे'

    ReplyDelete
  12. वैसे अगर कोशिश करूँ तो छठा शेर मैं खुद भी तैयार कर सकता हूँ :)

    ReplyDelete
  13. bahut bahut shukriya prakash ji...
    sher jod diya gaya hai....:)
    to phir soch kya rahe hain....
    paalthi maarke baith jayiye..mushayra shuru karte hain....

    ReplyDelete
  14. शेखर भाई मुशायरा तो शुरू कर सकते हैं लेकिन एक दिक्कत है !
    श्रोता भागने न पायें, इसके लिए एक एक श्रोता पे मुझे दो-दो गार्ड तैनात करने पड़ेंगे :)

    ReplyDelete
  15. ऐसे कैसे श्रोता भाग जायेंगे...
    देखिये अभी भी ६ लोग ऑनलाइन हैं, बोलिए तो पकड़ के बिठा देते हैं यहीं....

    ReplyDelete
  16. बहुत उम्दा!
    बसन्तपञ्चमी की शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  17. बेहतर होगा कि कुछ ले-देकर..मान-मनव्वल करके मुशायरे में एक सरदार जी को बुला लेते हैं !
    -
    -
    -
    गुरु गोविन्द सिंह जी कह गए हैं कि एक सरदार = सवा लाख
    "सवा लाख से एक लडाऊं चिडियों से मैं बाज तुडाऊं।"

    ReplyDelete
  18. बहुत उम्दा!
    बसन्तपञ्चमी की शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  19. जियो बच्चा ..क्या बात है बहुत खूब । अबे हमें हैरानी है कि हम तब तुम्हारे इस ब्लॉग के follower कैसे नहीं बने ..चलो देर आयद दुरूस्त आयद

    ReplyDelete
  20. शेखर भाई
    राही साहब की नज्म के तो क्या कहने, गीत भी बहुत अच्छा लगाया है
    तबीयत खुश हो गयी
    धन्यवाद और बसंत पंचमी की शुभकामनाये

    ReplyDelete
  21. चाचा के कलाम देख के अच्छा लगा. धन्यवाद्

    ReplyDelete
  22. ज़ख्म जब भी कोई जहन -ओ-दिल पे लगा , ज़िंदगी की तरफ एक दरीचा खुला,
    हम भी गोया किसी साज़ के तार हैं , चोट खाते रहे गुन-गुनाते रहे।

    बहुत सुंदर ...पढवाने का आभार

    ReplyDelete
  23. स्‍वागतेय प्रस्‍तुति.

    ReplyDelete
  24. सख्त हालात के तेज़ तूफानों, गिर गया था हमारा जुनूने वफ़ा
    हम चिराग़े-तमन्ना़ जलाते रहे, वो चिराग़े-तमन्ना बुझाते रहे ।।

    राही मासूम रज़ा के शेर के लिए आपको धन्यवाद | गाना भी बहुत प्यारा है|
    बसंत पंचमी की हार्दिक - हार्दिक शुभकामनाएँ...

    ReplyDelete
  25. वाह जी वाह , शेखर सुमन जी की टिप्पणी (palash blog par ) पढ़ी , दुःख हुआ , असल में ब्लॉग जगत एक हकीकत हो कर भी एक काल्पनिक दुनिया है ..इसलिए इस से ज्यादा दिल लगा लेंगे तो मोह भंग होने पर दिल टूटेगा ही , अच्छा है कि इसे एक प्रेरणा दाई स्त्रोत की तरह तो लें , मगर अपने आस पास की जिंदगियों से मुंह न मोड़ें ..वही असलियत है ..हमारा कर्म क्षेत्र है ...विवेक हर जगह काम आता है ...

    ReplyDelete
  26. knock knock......koi hai?????

    zara baat karni thi....

    ReplyDelete
  27. शारदा अरोरा जी
    हिम्मत बढ़ाने के लिए शुक्रिया...
    मैं समझ सकता हूँ, वैसे आजकल कम ही जगह टिपण्णी करता हूँ जहाँ आवश्यकता महसूस होती है वहीँ....
    अगर पोस्ट के विषय से जुडी चीजें कहनी हो तभी....
    आप यहाँ आयीं अच्छा लगा..धन्यवाद..

    ReplyDelete
  28. jao ab ni karni baat. aapko apne blog tak laana tha bas....ho gya
    :P

    khi khi :D

    ReplyDelete
  29. हा हा हा....
    अच्छा जी...तो आप इतनी शैतान हैं....:)

    ReplyDelete
  30. रही मासूम रज़ा के शेर पढवाने के लिए धन्यवाद| गाना बहुत प्यारा है|
    हार्दिक शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  31. शेखर भाई....
    आपने बहुत अच्छा किया इन 'शेरों' को पढ़वाकर....

    ReplyDelete
  32. Itni saddy ghazal k baad ek sapna mangna to banta hi tha.. nice post Shekhar :)

    ReplyDelete
  33. रजा साहब की इस अमर रचना से परिचय कराने का शुक्रिया।

    ---------
    ब्‍लॉगवाणी: एक नई शुरूआत।

    ReplyDelete
  34. ज़हर मिलता रह ज़हर पीते रहे , रोज़ मरते रहे रोज़ जीते रहे,
    ज़िंदगी भी हमे आजमाती रही , और हम भी उसे आजमाते रहे
    शेखर जी राही मासूम रजा जी की रचना आपने प्रस्तुत की पढ़कर अच्छा लगा !
    बहुत दिनों से आपका मेरे ब्लॉग में आना नहीं हुआ क्या बात है क्या कोई नाराजगी तो नहीं

    ReplyDelete
  35. मेरे पशंदिदा शायर जिनसे हमने ..जिन्दगी जीने के कई गुर सीखे हैं.......

    ReplyDelete

Do you love it? chat with me on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...