Saturday, April 23, 2011

कुछ यादें जो समय के साथ धुंधली हो चली हैं .....

          

             दिन और वक़्त तो याद नहीं लेकिन मैं बहुत छोटा था, एक बार जब पापा दाढ़ी बना रहे थे तो मेरा हाथ ब्लेड से कट गया था, पापा का वो परेशान चेहरा और माँ की वो नम आखें... जब तक मेरे चेहरे पर मुस्कराहट वापस नहीं आई थी तब तक उन्हें भी चैन नहीं आया था......
      
              पापा के कन्धों की वो सवारी, जब मैं अपने आपको सबसे लम्बा समझने लगता था.. जैसे कोई राजसिंहासन मिल गया हो... वो ख़ुशी जो अब शायद दुनिया की सबसे महंगी कार में बैठने पर भी न मिले...

              मैं कुछ ७-८ साल का रहा हूँगा, टीवी देख रहा था...मंझले भैया ने कहा टीवी क्या देख रहे हो चलो आज तुम्हें क्रिकेट खेलना सिखाता हूँ... उनका प्रयास मुझे टीवी से दूर करना था, टीवी से तो दूर हो गया लेकिन क्रिकेट का ऐसा चस्का लगा कि बस उन्ही का सिखाया हुआ खेलता आया हूँ...

              बचपन में अपने बड़े भैया से काफी करीब था, उनके साथ खेले हुए वो सारे खेल याद हैं, चाहे उनके पैरों पर झूलना हो या उन्हें गुदगुदी लगाकर भाग जाना... उन्हें गुदगुदी भी तो खूब लगती थी, या ये भी हो सकता है कि मुझे खुश करने के लिए ऐसा दिखावा करते होंगे... पर जो भी था ये खेल बहुत मजेदार था....

             
             

16 comments:

  1. ये बचपन की यादें बहुत कमाल होती हैं छोटी छोटी चीज़ो मे छुपी होती हैं।

    ReplyDelete
  2. यादें धुंधली नहीं होती दोस्त.अगर होतीं तो आपको व्वो सब याद न होता जो लिखा है.
    समय ज़रूर बीत जाता है पर यादें हमेशा ज़ेहन में ताज़ा बनी रहती हैं.

    ReplyDelete
  3. यशवंत जी ने सही कहा ये यादे धुंधली नहीं होती पर और गहरी होती जाती है स्मरति पटल पर और शायद ये यादे ही है जो आपको जीवन के झंझावातो से लड़ना सिखाती हैं.

    ReplyDelete
  4. chhoti chhoti khushi ... yaadon ka khoobsurat kaarwaan

    ReplyDelete
  5. YADEN BHI KAMAAL KI HOTI HAI...JO KABHI NAHI BHOOLTI

    ReplyDelete
  6. चलो अच्छी बात ये है कि व्यस्त होने के बावजूद भी लिख रहे हो.... यादों को ऐसे ही लिखते रहो...... इन्हें पढ़ना अच्छा लगता है......

    ReplyDelete
  7. समय ज़रूर बीत जाता है पर यादें हमेशा ज़ेहन में ताज़ा बनी रहती हैं|

    ReplyDelete
  8. बहुत सुंदर लिखा आपने

    ReplyDelete
  9. तीन से घृणा न करो

    1 रोगी से
    2 दुखी से
    3 निम्न जाती से

    मुहम्मद साहब

    ReplyDelete
  10. बचपन की मधुर यादें स्मृति पटल पर अंकित हो जाती हैं.बचपन,जवानी बुढ़ापा शरीर के धर्म हैं जिनको एक के बाद एक आना ही होता है.मन पुरानी स्मृतियों में विचरण करके भी सुख या दुःख का एहसास करता रहता है. आभार सुन्दर संस्मरणों से अवगत कराने के लिए.
    मेरे ब्लॉग पर आयें,आपका स्वागत है.

    ReplyDelete
  11. ऐसे ही लिखते रहियें .....मन का बच्चा ताउम्र बच्चा बना रहे :-)))

    ReplyDelete
  12. बचपन की यादें हमारी सबसे अमूल्य... आँखे बंद करो तो आज भी जीवंत हो उठती हैं.. बहुत अच्छा लिखा है आपने बिलकुल सजीव चित्रण बचपन का..

    ReplyDelete
  13. बचपन यूँ ही स्मृतियों से तांक -झाँक करता रहता है !

    ReplyDelete
  14. बचपन की यादें अनमोल होती हैं!
    विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

    ReplyDelete

Do you love it? chat with me on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...