Saturday, April 6, 2013

मैं आज मौन लिखने बैठा हूँ...

पिछले एक घंटे से न जाने कितनी पोस्ट लिखने की कोशिश करते हुए कई ड्राफ्ट बना चुका हूँ... सारे खयालात स्कैलर बनकर एक दुसरे से भिडंत कर रहे हैं... कई शब्द मुझे छोड़कर हमेशा के लिए कहीं दूर जा चुके हैं, मेरे पास चंद उल-झूलुल लफंगे अक्षरों के सिवा कुछ भी नहीं बचा है ... कई चेहरों की किताबें मुझसे मूंह फेर चुकी हैं... वो अक्सर मेरे बिहैवियर को लेकर शिकायत करते रहते हैं, ऐसे शिकायती लोग मुझे बिलकुल पसंद नहीं है, ऐसा लगता है उनकी शर्तों पर अपनी ज़िन्दगी जीने का कोई एग्रीमेंट किया हो मैंने... बार-बार अपनी कील लेकर मेरी पर्सनल लाईफ पर ठोकते रहते हैं... खैर, ऐसी वाहियात चेहरों की किताबें मैंने भी छत पर रख छोड़ी हैं, धुप-पानी लगते-लगते खुद सड़ कर ख़त्म हो जायेंगी...

लेकिन इस बेवजह के बवंडर में मेरी कलम बेबस होकर आह भरने लगी है.... आज कितने दिनों के बाद खुद के लिखे शब्दों को देखा तो खुद को जैसे कोई सजा देने का मन किया... ना जाने मैं आज कल क्या कर रहा हूँ, कुछ लिखते रहने की आदत छोड़ देना भी मेरे लिए किसी सज़ा से कम नहीं है... मैं आँख बंद कर थोड़ी देर के लिए बैठ जाता हूँ, आस-पास कुछ भी नहीं, कोई भी नहीं जो प्यार से इस सर पर एक हाथ भर फिरा दे ... कभी-कभी किसी का नहीं होना बहुत मिस करता हूँ, हालांकि यूँ अकेले रहने का निर्णय सिर्फ और सिर्फ मेरा है, क्यूंकि मुझे अपने आस-पास मुखौटे लगाए सर्कस के जोकर बिलकुल पसंद नहीं है... लेकिन उनसे बचने की जुगत करते करते ऐसे लोग भी बहुत दूर हो गए हैं जिनसे जुदा रहना मेरे ख्याल में शामिल नहीं था... 

अपने आस-पास सूखी लकड़ियों का ढेर इकठ्ठा करके आग लगा लेना चाहता हूँ, लेकिन वो भी मुमकिन नहीं, उस आग के साथ कई नाजुक डोर भी जल जायेंगी.. अगर मुमकिन हुआ तो इन्हीं रिश्तों की नाजुक डोर पकडे-पकडे ही इस दौर से निकल जाऊँगा...

आज समंदर बहुत याद आ रहा है, उसकी वो उचकती लहरें मुझे ज़िन्दगी से लड़ना सिखा जाती हैं... मैं यहाँ से कहीं दूर चला जाना चाहता हूँ, उसी समंदर के आगोश में... उसकी लहरों से लिपट जाना चाहता हूँ ... मुझे माफ़ करना ए ज़िन्दगी कि मुझे जीने का सुरूर ही नहीं आया...

मुझे पता है तुम ये पढ़ोगी तो ज़रूर सोचोगी ये क्या लिखा है, लेकिन क्या करूँ ...तुम्हारे लिए ही कुछ प्यारा सा लिखने बैठा था लेकिन पिछले दो महीने का मौन लिख बैठा हूँ...

19 comments:

  1. :)
    Is se to kuchh na likh k use ek smiley bhej deta... pagal!!! :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. pagal, ye to kuch likhne ke liye hi likha hai.. kyunki nahin likhan bhi pasand nahin hai na hum dono ko...

      Delete
  2. ओह ………मगर ये मौन भी बहुत मुखर है।

    ReplyDelete
  3. मौन की अपनी भाषा होती है

    ReplyDelete
  4. ...लेकिन उनसे बचने की जुगत करते करते ऐसे लोग भी बहुत दूर हो गए हैं जिनसे जुदा रहना मेरे ख्याल में शामिल नहीं था...
    कई बातों पर हमारा अख्तियार नहीं रहता..

    बातों में प्यार न हो मगर...तुम्हारे मौन में वो प्यार ज़रूर ढूंढ लेगी....
    :-)

    सस्नेह
    अनु

    ReplyDelete
  5. लेकिन उनसे बचने की जुगत करते करते ऐसे लोग भी बहुत दूर हो गए हैं जिनसे जुदा रहना मेरे ख्याल में शामिल नहीं था... **********

    ReplyDelete
  6. " ऐसी वाहियात चेहरों की किताबें मैंने भी छत पर रख छोड़ी हैं, धुप-पानी लगते-लगते खुद सड़ कर ख़त्म हो जायेंगी..." ये बड़ा अच्छा काम किया…

    बहुत सलीके से लिखा है मौन भी… पहुँच जायेगा सही ठिकाने पर… :)

    ReplyDelete
  7. बहुत बार ऐसा ही होता है ......आज कल हम भी इसी दौर से गुज़र रहें है

    ReplyDelete

  8. कल दिनांक 08/04/2013 को आपकी यह पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपकी प्रतिक्रिया का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  9. आज समंदर बहुत याद आ रहा है, उसकी वो उचकती लहरें मुझे ज़िन्दगी से लड़ना सिखा जाती हैं... मैं यहाँ से कहीं दूर चला जाना चाहता हूँ, उसी समंदर के आगोश में... उसकी लहरों से लिपट जाना चाहता हूँ ... मुझे माफ़ करना ए ज़िन्दगी कि मुझे जीने का सुरूर ही नहीं आया...

    बेहतरीन प्रस्तुति.

    ReplyDelete
  10. kya baat hai! samandar ka upmaan sabse achcha laga...!

    ReplyDelete
  11. अपने आप से भागना बहुत कठिन काम है .....मन की कशमकश का गुबार निकल आया .....

    ReplyDelete
  12. कभी-कभी किसी का नहीं होना बहुत मिस करता हूँ, हालांकि यूँ अकेले रहने का निर्णय सिर्फ और सिर्फ मेरा है, क्यूंकि मुझे अपने आस-पास मुखौटे लगाए सर्कस के जोकर बिलकुल पसंद नहीं है... लेकिन उनसे बचने की जुगत करते करते ऐसे लोग भी बहुत दूर हो गए हैं जिनसे जुदा रहना मेरे ख्याल में शामिल नहीं था...

    bahut achha aur sachcha likha hai

    शुभकामनायें

    ReplyDelete
  13. मुझे अपने आस-पास मुखौटे लगाए सर्कस के जोकर बिलकुल पसंद नहीं है... लेकिन उनसे बचने की जुगत करते करते ऐसे लोग भी बहुत दूर हो गए हैं जिनसे जुदा रहना मेरे ख्याल में शामिल नहीं था...

    ekdam sach hai ..aisa koi pal aisa koi khayal ham sabke jeevan ka hissa kabhi na kabhi jaroor raha hoga.

    ReplyDelete
  14. Akele rahne ka faisla humare khud ka hota h,pr bahut saari chijhen pichhe chhut rhi hoti hai,shayad ! Ek behtar kal ke lie...

    Hum ye sabhi chijhen mahsus karte hain,aapne unhen lafj de diye..kaabiletarif..
    Best of luck :)

    ReplyDelete
  15. मन की कशमकश को लिखा है ... अपने मुखर मौन को लिखा है ...
    लाजवाब लिखा है ...

    ReplyDelete
  16. मेरा मौन सर्वाधिक प्रवाहमयी होता है।

    ReplyDelete
  17. सच! कुछ लिखते रहना ही चाहिए... शब्दों तक आते आते कई बार अपना अनसुलझा मन सुलझन की ओर बढ़ जाता है! लिखना चाहिए... लिखते रहना चाहिए!

    ReplyDelete

Do you love it? chat with me on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...