Thursday, July 31, 2025

जो पन्नों पर नहीं लिखा गया...

कुछ चुप्पियाँ
इतनी घनी होती हैं
कि उन्हें पढ़ने के लिए
शब्दों को भी
कहीं और से आना पड़ता है..

-----------------------

मैंने अपनी सबसे सुन्दर कविता
तुमसे नहीं कही —

ताकि तुम मेरे साथ रहो हमेशा
मेरा बेस्ट सुनने के लिए ... 

-----------------------

हर बार जब मैं
तुम्हारे नाम की आख़िरी मात्रा पर रुकता हूँ —
एक नज़्म वहीं से
उदास होकर लौट जाती है...

-----------------------

वो जो एक चाय का कप
तुमने अधूरा छोड़ा था,
अब उसमें
मैं अपने दिन की तन्हाई घोलता हूँ...

-----------------------

इश्क़ अब भी है,
बस वो अब
नज़्मों में नहीं,
दोपहरों की खिड़कियों में
कभी-कभी सूखता मिलता है...

-----------------------

इंतज़ार एक ऐसी चुप्पी है, जिसे सिर्फ वही सुन सकता है जिसे तुमने कभी अलविदा नहीं कहा...

-----------------------

मैंने खुद को उस वक़्त सबसे ज्यादा समझा
जब कोई समझने वाला नहीं था...

-----------------------

जिन शब्दों को किसी ने नहीं पढ़ा, वही मेरी सबसे ईमानदार कविता थी... 

5 comments:

  1. एहसासों से भरी सुंदर क्षणिकाएँ।
    सादर।
    -------
    जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार १ अगस्त २०२५ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  2. सच जिन शब्दों को मैंने कभी किसी से नहीं कहा , वहीं तो मेरी सबसे ईमानदार कविता थी । बहुत ही सुंदर बयानियाँ ।

    ReplyDelete

Do you love it? chat with me on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...