ज़िन्दगी जीने का मकसद क्या हो सकता है किसी के लिए... नौकरी, पैसा, घर, गाडी... आखिर ऐसा क्या है जिसको पाकर इंसान इतना खुश हो जाए कि उसकी आखों से आंसू आ जाएँ... शायद इन सब में कुछ भी नहीं.... मैंने महसूस किया है एक प्यार ही है जो इंसान को सबसे ज्यादा खुश करता है.... ये प्यार कोई भी हो सकता है, माता-पिता का प्यार, भाई-बहन का या फिर पति-पत्नी का... लेकिन इंसान इन प्यार के एहसासों से दूर अपनी सारी ज़िन्दगी न जाने किस मृगतृष्णा के पीछे भागता रहता है और भूल जाता वो कुछ जिसके बिना वो वाकई में अधूरा है...
समय के इस चौराहे पर वो घर, वो रिश्ते बदलने लगे हैं क्या... अब जब सुबह उठने के साथ हम अपनों का चेहरा नहीं मोबाईल की स्क्रीन देखने लगे हैं... जब हमें अपनों की सेहत से ज्यादा शेयर मार्केट का हाल जानने में दिलचस्पी है... जब किसी से बात करने के लिए हमें इन बेजान मशीनों पर निर्भर रहना पड़ता है.... ये बातें सभी समझते हैं, सभी जानते हैं फिर भी हम खामोश हैं, मौन हैं... शायद कहीं मन ही मन में ये मान चुके हैं कि यही धारा है समय की, जो हमारे पहुँच से बाहर है... हमें लगता है सब ठीक है, सब समझदार हैं, सब समझ लेंगे... लेकिन शायद ऐसा हो नहीं पाता... धीरे धीरे सब दूर होते जाते हैं... महीने के अंत में हमारे पास पैसे तो जुड़ते जाते हैं लेकिन उनको खुशियों के साथ खर्च करने के लिए लोगों की भीड़ कम होती जाती है... शायद हम ये नहीं समझ पा रहे हैं कि इन रिश्तों से बाहर निकलने के साथ ही अगले मोड़ पर अंधकार है, एक गहरा अंधकार.... जैसे एक ब्लैक होल है जहाँ आके सब कुछ ख़त्म हो जाता है... जहां जीने का कोई मकसद नहीं... कुछ भी नहीं.... मौसम के बदलने पर पहाड़ हिंसक हो जाते है, जबकि सच्चा प्रेम दिलों में हमेशा
एक सा बसंत बनाए रखता है और बाहर की बर्फीली हवाएं भीतर पहुंच नहीं पातीं...
प्यार वह कंडीशनिंग है जो रिश्तों के पारे को थामे रहती है...
ज़िन्दगी की इस बेतुकी सी दौड़ में जो कभी फुर्सत मिले तो पीछे पलट कर देखना वो जो हमारी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा ज़रूरी है वो कहीं पीछे छूट गया है... वो प्यार जिसके बिना जीना बेमानी है किसी का भी, वो प्यार धीमे धीमे घुट रहा है... हमारे ध्यान से कहीं दूर, और जब इन भटके हुए रास्तों पर दौड़ती हमारी ज़िन्दगी पलट कर देखती है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है... पैसों के पीछे भागते इन मशीन बन चुके खोल को उतारकर इंसान बनने की कोशिश ज़रूर कीजिये और थाम लीजिये उन हाथों को जो अकेले हैं, तन्हा हैं हमारे प्यार के बिना...
रिश्तों के अंतर्द्वद्व को समझने में निदा फाजली की ये पंक्तियां शायद कुछ मदद कर सकें...
‘जीवन शोर भरा सन्नाटा, जंजीरों की लंबाई तक सारा सैर-सपाटा।
हर मुट्ठी में उलझा रेशम, डोरे भीतर डोरा, बाहर सौ गांठों के ताले, अंदर कागज कोरा।
रिश्तों के अंतर्द्वद्व को समझने में निदा फाजली की ये पंक्तियां शायद कुछ मदद कर सकें...
‘जीवन शोर भरा सन्नाटा, जंजीरों की लंबाई तक सारा सैर-सपाटा।
हर मुट्ठी में उलझा रेशम, डोरे भीतर डोरा, बाहर सौ गांठों के ताले, अंदर कागज कोरा।
बहुत सुंदर................
ReplyDeleteवास्तव में जीवन की आपाधापी में एक दुसरे के लिए वक्त ही कहाँ.......प्यार अब सिर्फ कविताओं में मिलता है शायद!!!!!
waqt to nikaalne se nikal hi aat ahai anu ji.... :-/
Deletebilkul sahi likha hai shekhar ..pyaar ab kho gya hai ..
ReplyDeleteगुम सुम गुम सुम ... प्यार का मौसम ... बहुत अच्छा लिखा है शेखर जी ...
ReplyDeleteजब से तुम्हें पढ़ना शुरू किया है तब से प्यार को देखने का एक नया अन्दाज़ मिल गया है.. मगर उम्र के इस मुकाम पर!! पीछे मुड़कर देखूँ तो लगता है कि प्यार इतना खूबसूरत होता है!! और तुम्हारी पोस्ट पढकर लगता है प्यार इतना ही खूबसूरत होता है!!
ReplyDeleteप्यार सच में ही इतना खूबसूरत होता है, अगर प्यार न हो तो रिश्ते बेजान पड़ने लगते हैं.... अक्सर लोग रिश्तों को एज ग्रांटेड लेने लगते हैं... लेकिन कभी कभी ऐसी भागदौड़ में सब कुछ खो जाता है... और जैसा मैंने कहा ये व्यस्तता तो बिना मतलब की है.... बेतुकी है बिलकुल.... इंसान को itna भी व्यस्त नहीं हो जाना चाहिए कि अपने आस पास के इन खूबसूरत रिश्तों को भूल जाए....
Deleteऔर मेरा मानना है कि समय मिलने पर फुरसत में तो सभी याद करते हैं, लेकिन रिश्ते तभी मजबूत बनते हैं जब आप लाख व्यस्त होने के बावजूद उन रिश्तों पर प्यार की बारिश करना न भूलें.....
अच्छा लिक्खा है
ReplyDeleteबाहर बाहर दम भरते हो,
ReplyDeleteबाहर की सेवा करते हो,
कोई पूछे क्या है भीतर,
सकुचाते, कहते डरते हो।
जीवन में रिश्तों का अंतर्द्वन्द तो चलता ही रहता है. सुंदर आलेख.
ReplyDeleteसुन्दर.... भावपूर्ण प्रस्तुति...बहुत बहुत बधाई...
ReplyDeletePyar sach me behad khubsurat hota hai isliye to zindagi ko itna khubsurat banata hai. Lekin jab duniya isme bekhatke adanga daalti hai to duniyaadaari ka gala ghont dene ki ichcha hoti hai...
ReplyDelete