
मैंने सुना था प्यार में बहुत ताकत होती है लेकिन इस बात को एक बार फिर गलत साबित होते हुए देख रहा हूँ, अब कभी इस प्यार से रूबरू नहीं हो पाऊंगा... चलो छोड़ो हटाओ... ज़िन्दगी के कुछ अजीबोगरीब दौर से गुजर रहा हूँ, पता नहीं फिर कुछ लिखने की हिम्मत कब तक जुटा पाऊंगा, पिछले दिनों कुछ दो लाईना लिखी थीं जो फेसबुक तक ही सिमट कर रह गयीं, उन्हें आपकी नज़र रख रहा हूँ...
कुछ ज्यादा ही मांग बैठे ज़िन्दगी तुझसे हम,
कुछ ज्यादा ही मांग बैठे ज़िन्दगी तुझसे हम,
अब तो बस जीने के दो बहाने दे दे...
----------------
न जाने किस मोड़ पर ले आई है ये ज़िन्दगी,
मैं रोज वापस जाने का रास्ता ढूँढता हूँ ...
मैं रोज वापस जाने का रास्ता ढूँढता हूँ ...
----------------
हर रोज हम भीड़ में वो चेहरा पुराना ढूँढ़ते हैं,
----------------
रोता खुदा भी है इस दुनिया की हालत पर