Tuesday, January 4, 2011

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

रचनाकार: हरिवंशराय बच्चन  सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
वैसे इन्टरनेट पर बहुत जगह इसे बच्चन साहब की कविता कहा गया है.... अगर कोई मित्र इसके बारे में पुख्ता जानकारी रखते हों तो कृपया सूचित करें....

23 comments:

  1. सत्य वचन ... बेहद उम्दा पोस्ट !

    ReplyDelete
  2. shekhar ji ... bahut hi prernadayak panktiya.... harivash ji ki is rachna ko prastut karne ke liye aabhar.

    ReplyDelete
  3. प्रेरणादायक बहुत ही अच्छी कविता.चित्र चयन भी ग्रेट है.

    ReplyDelete
  4. असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
    क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।

    ReplyDelete
  5. बहुत अच्छी लगी ,बधाई |
    आशा

    ReplyDelete
  6. हरिवंशराय बच्चन की कालजयी रचना पढ़वाने के लिए शुक्रिया!

    ReplyDelete
  7. बच्चन जी कि सुन्दर कविता को प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
  8. यह कविता जीवन के लिए प्रेरणादायी है .इस कविता के रचनाकार के बारे में फिर से तहकीकात कर लें .धन्यवाद . http://www.hindikunj.com/2010/02/suryakant-tripathi-nirala_21.html.



    http://www.hindikunj.com/2010/02/suryakant-tripathi-nirala_21.html

    ReplyDelete
  9. शेखर जी,
    कोई कुछ भी कहे, मैं मानता हूँ कि आप सही काम कर रहे हैं ...
    पहेली एक बहाना है इन वीरों को याद करने का ... अगर आप ये पहेली नहीं लाते तो क्या लोग इन वीरों के बारे में जानने की कोशिश करते ? कोई नहीं करता ... कम से कम अब हम इन शहीदों को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं ...
    हाँ एक अनुरोध है ... जब भी आप जवाब प्रकाशित करते हो, तो उस सप्ताह जिस शहीद वीर के बारे में पुछा गया है उसके बारे में कुछ विस्तृत जानकारी भी दिया जाय तो मैं समझता हूँ कि बेहतर होगा ...
    मेरे इस अनुरोध पर गौर फरमाइयेगा ... आपको थोड़ी सी मेहनत और करनी होगी ... पर नतीजा बहुत अच्छा होगा

    ReplyDelete
  10. कविता तो बहुत अच्छी लगी।
    मैंने इसे save कर ली है।
    बार बार पढना चाहता हूँ।

    पर किसकी कविता है? बच्चनजी की या निरालाजी की?
    हिन्दीकुंज ब्लॉग पर फ़रवरी महीनें में यही कविता छपी है और लिखा है कि निराला जी की रचना है।
    कृपया जाँच करके हमें सूचना दीजिए।
    वैसी हमें इससे कोई ज्यादा फ़र्क नहीं पढता।
    हमें आम खाने से मतलब है, न कि पेड गिनने से।
    शुभकामनाएं
    जी विश्वनाथ

    ReplyDelete
  11. सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
    वैसे इन्टरनेट पर बहुत जगह इसे बच्चन साहब की कविता कहा गया है.... अगर कोई मित्र इसके बारे में पुख्ता जानकारी रखते हों तो कृपया सूचित करें....

    ReplyDelete
  12. कविता बहुत अच्छी है .किसी की भी हो .शुक्रिया यहाँ पढवाने का.

    ReplyDelete
  13. सार्थक रचना पढवाने हेतु आभार!

    ReplyDelete
  14. ye meri pasandita rachnao me se ek hai...aapka dhanyawad.

    ReplyDelete
  15. मुझे भी निराला जी की ही लग रही है पर सौ फीसदी नहीं कह सकती हु | जिसकी भी है अच्छी है |

    ReplyDelete
  16. सुन्दर कविता को प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद|

    ReplyDelete
  17. बहुत ही प्रेरणादायक कविता |

    ReplyDelete
  18. ye kavita Bachchan ji ki hai, Amitabh Bachchan isse KBC me suna chuke hai.

    ReplyDelete
  19. प्रेणना से भरपूर रचना.

    ReplyDelete

Do you love it? chat with me on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...