Friday, November 19, 2010

विश्व दर्शन चित्र पहेली :- १ का उत्तर

                      इस पहेली में हिंट के चलते जो विवाद हुआ उसके लिए आप सब से माफ़ी मांगता हूँ  और वादा करता हूँ आगे से ऐसा नहीं होगा |
                      यह इमारत जर्मनी का राष्ट्रपति भवन है और इस इमारत का नाम है  Schloss Bellevue (Bellevue Palace) यह इमारत १७८६ ईसवी में बनकर तैयार हुई थी, इसके आर्किटैक्ट थे Michael Philipp Boumann | ये इमारत २० हेक्टेयर क्षेत्रफल के पार्क से घिरी हुई है | द्वितीय विश्व युद्ध में इस इमारत को काफी नुकसान होने के कारण इसका पुनर्निर्माण किया गया | सन १९९४ से इस इमारत को जर्मनी का राष्ट्रपति भवन घोषित किया गया | विस्तार में जानकारी के लिए आप यहाँ देख सकते हैं |

                     आज की पहेली के विजेता हैं श्री राम त्यागी जी ( १०० अंक )

                     दूसरे स्थान पर रहे  पं.डी.के.शर्मा"वत्स"  (९९ अंक )


                     तीसरे स्थान पर रहे निरंजन मिश्र (अनाम) (९८ अंक )

                     अन्य विजेताओं की सूची इस प्रकार है :-
            दीपक सैनी जी 
            आशीष जी
===================================================================
              तो फिर इंतज़ार कीजिये मेरे नियमित पहेली स्तम्भ पहचान कौन चित्र पहेली का, जो इस रविवार से सुबह ७ बजे की बजाय सुबह ९ बजे प्रकाशित की जाएगी

11 comments:

  1. sabhi wijetaaon ko bahut bahut badhayi...

    ReplyDelete
  2. सभी विजेताओं को ढेरों बधाई .............

    ReplyDelete
  3. सभी विजेताओं को ढेरों बधाई .............

    ReplyDelete
  4. सब को बधाई ..
    चलते- चलते पर आपका स्वागत है

    ReplyDelete
  5. सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई.

    कमाल है आपकी पहेली आई भी और पहेली का परिणाम भी घोषित हो गया. शेखर जी आपकी पहेली का समय तो रविवार है न ?

    ReplyDelete
  6. ओह शेखर जी आपकी कल वाली पोस्ट पर गया तो समझ आया.

    एक बात समझ में नहीं आई. आशीष तो खैर मेरा प्यारा छोटा भाई है, उसने आपसे स्नेहवश कहा होगा. लेकिन आप क्यों मेरी कविता लगाना चाहते थे ? यहाँ एक से एक विराट कवि और शायर उपस्थित हैं. मेरी गिनती भला कहाँ होती है. मैंने एक साल से कोई नयी पोस्ट नहीं लगाई थी, इसलिए अपने ब्लॉग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है. नयी पोस्ट लिखूंगा तब ब्लॉग शुरू हो जाएगा.

    ReplyDelete
  7. सभी विजेताओं को ढेरों बधाई

    ReplyDelete

Do you love it? chat with me on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...